UP news
यूपी: वाराणसी के कल्लीपुर इलाके में कार के धक्के से मालवाहक मैजिक पलटने से तीन लोग हुए जख्मी।
वाराणसी। कल्लीपुर (साधु कुटिया) के निकट हाइवे पर शुक्रवार को सुबह दस बजे कार के धक्के से मैजिक मालवाहक पलट गया। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में पति-पत्नी समेत तीन जख्मी हो गए।
वहीं प्रयागराज के नैनी निवासी राजेश कुमार सिंह अपनी कार से पत्नी अर्चना व बच्चों को लेकर चितईपुर जा रहे थे। खजुरी चट्टी से पहले कल्लीपुर के सामने कार ने आगे चल रहे मैजिक मालवाहक के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मालवाहक पलट गया।
वहीं दूसरी तरफ़ हादसे में लठिया (रोहनियां) निवासी मैजिक चालक अनिल प्रजापति भी जख्मी हो गया।मालवाहक रूपापुर से सामान लादकर जौनपुर जा रहा था। ग्रामीणों की मदद से कार सवार घायलो को समीप के सूर्यांश हास्पिटल में पहुंचा कर उपचार कराया गया।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच क्रेन की मदद से पलटे मालवाहक व क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाया।