Headlines
Loading...
यूपी: विधानसभा चुनाव के दौरान प्रयागराज में मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाहन से दो तस्करों सहित तीन क्विटल गांजा बरामद। .

यूपी: विधानसभा चुनाव के दौरान प्रयागराज में मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाहन से दो तस्करों सहित तीन क्विटल गांजा बरामद। .


मीरजापुर। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रयागराज में मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाहन से जा रहे दो तस्करों को कछवां और एसओजी टीम ने कटका गांव के पास शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। प्याज लदे वाहन की तलाशी कराई तो अंदर करीब तीन क्विटल गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपित उड़ीसा से प्रयागराज के मांडा गांव गांजा ले जा रहे थे। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

वहीं पुलिस लाइन में मीडिया से बात करते हुए एएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कछवां थानाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा, एसओजी प्रभारी विनोद यादव कछवां थाना के कटका के पास वाहन चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान एक पिकअप आते दिखाई दी। उसे रोका तो उसमें प्याज लदा हुआ था। आशंका के आधार पर प्याज की बोरियों को उतारकर देखा तो उसके नीचे तीन बोरियों में करीब सवा तीन क्विटल गांजा लदा था।

वहीं दूसरी तरफ़ पुलिस ने मौके से दो आरोपित विकास यादव निवासी कोलकम व अशोक यादव निवासी कनोही को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे लोग उड़ीसा से गांजा खरीदकर प्रयागराज के मांडा में किसी को देने जा रहे थे। वे मीरजापुर व भदोही में भी गांजे की सप्लाई करते हैं।

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर मादक पदार्थो की तस्करी बढ़ी है। देर रात तस्कर ट्रक या किसी अन्य वाहन में गांजा सहित अन्य पदार्थ लेकर गंतव्य तक जाते हैं। इस क्रम में पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया है। इसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं।