Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली पीपीडीयू नगर में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आरपीएफ व सासाराम की समाधान टीम ने आमलोगों के लिए चलाया जागरूकता अभियान।

यूपी: चंदौली पीपीडीयू नगर में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आरपीएफ व सासाराम की समाधान टीम ने आमलोगों के लिए चलाया जागरूकता अभियान।


चंदौली। पीडीडीयू नगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रविवार को आरपीएफ व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन, सासाराम के समाधान टीम ने ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। यात्रियों को हमेशा मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिग का पालन करने और बार बार हाथों को साबुन से धोने व सैनिटाइज करने का आह्वान किया गया। 

वहीं टीम ने रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिग एरिया में यात्रियों को जागरूक किया गया। यात्रियों के साथ ही रेलवे कर्मचारियों, टेंपो ड्राइवर, कुलियों को भीड़ भाड़ के मद्देनजर सतर्क रहने, मास्क का प्रयोग करने व दूरी बनाए रखने, अनजान लोगों से दोस्ती न करने, कोई संदिग्ध वस्तु दिखने पर आरपीएफ या जीआरपी को सूचित करने तथा रेलवे में कोई भी समस्या होने पर रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 का इस्तेमाल करने का सलाह दी गई। 

बता दें कि सोशल डिस्टेसिग का पालन, घर से बाहर निकलते समय अवश्य रूप से मास्क पहनने, बार बार साबुन से हाथ धोने और अल्कोहलयुक्त सैनिटाइजर लगाने से बहुत हद तक कोरोना से बचाव हो सकता है। इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि जागरूकता अभियान लगातार चलाया जाएगा। यात्रियों को सोशल डिस्टेसिग के पालन, मास्क पहनने के लिए लगातार प्रेरित की जा रही है। 

वहीं उपनिरीक्षक अमरजीत दास, उपनिरीक्षक अर्चना कुमारी मीना, सहायक उपनिरीक्षक मोहनलाल, समाधान टीम के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार, सीमा देवी, ब्रह्मा कुमार, मुन्ना कुमार, विकाश कुमार सोनी, धनंजय केशरी, संतोष अग्रवाल आदि शामिल रहे।