UP news
यूपी: वाराणसी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्र छात्राओं ने चित्र बनाकर भरा रंग।
वाराणसी। आर्य महिला इण्टर कालेज वाराणसी में स्वीप योजन्तार्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय स्तर पर रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अपनी हुनर से मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की छात्रा अनामिका विश्वकर्मा एवं नेहा ने किसी भी परिस्थिति में मतदान अवश्य करने जाएं।
वहीं जिसमें गर्भवती महिला को मास्क लगाकर वोट देने जा रही है को सुंदर रंगों के माध्यम से दर्शाया। वहीं कुमकुम विश्वकर्मा, अलीशा परवीन एंव अजमत ने बुजुर्ग लोगों को मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित करने के लिये रंगोली बनाया। स्नेहा श्रेया एवं अंशिका ने स्वस्थ एव निष्पक्ष मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये आकर्षक रंगोली बनायी।
वहीं दूसरी तरफ़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद कुमार राय जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी एवं नीलू मिश्रा अर्न्तराष्ट्रीय एथलीट एंव स्वीप आईकॅन वाराणसी मौजूद रही। इन।लोगों ने छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए रंगोली एंव चित्रकला का अवलोकन किया तथा शत - प्रतिशत मतदान हेतु सभी को प्रेरित किया।
वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर प्रतिभा यादव ने अभ्यागत अतिथियों का स्वागत किया एंव विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती आरती यादव, सुश्री मालविका श्रीवास्तव, सुश्री शिखा राय एंव आंचल गुप्ता ने स्वयं रंगोली तैयार कर छात्राओं के अभिभावकों को निष्पक्ष चुनाव एंव मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका छाया सिंह, सरोज मिश्रा, डॉक्टर योगिता चौबे, माधुरी मिश्रा, डॉक्टर गीतिका, उर्मिला पाण्डेय, वंदना श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं ।