Headlines
Loading...
यूपी: आजमगढ़ में आन-बान-शान से गणतंत्र दिवस पर लहराया गया तिरंगा, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा उत्‍साह।

यूपी: आजमगढ़ में आन-बान-शान से गणतंत्र दिवस पर लहराया गया तिरंगा, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा उत्‍साह।


आजमगढ़। जिले भर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सरकारी, निजी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में आन-बान और शान से तिरंगा फहराया गया। पुलिस लाइन में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। 

वहीं स्कूली छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कलेक्ट्रेट भवन पर डीएम अमृत त्रिपाठी और एसपी कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने तिरंगा फहराया। मंडलायुक्त कार्यालय पर कमिश्नर विजय विश्वास पंत, डीआइजी कैंप कार्यालय पर डीआइजी अखिलेश कुमार, विकास भवन पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। 

वहीं दूसरी तरफ़ तहसीलाें में एसडीएम और थानाें में धानाध्यक्षों ने तिरंगा फहराया। ग्रामीण क्षेत्रों के शैक्षणिक संस्थानों में झंडारोहण के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गणतंत्र दिवस को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह दिखा।