
UP news
यूपी: गोरखपुर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रावास में मिले दो कोरोना पाजिटिव तो धरने पर बैठे छात्र।
गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तिलक भवन हास्टल में दो विद्यार्थियों में कोविड का संक्रमण होने की जानकारी मिलते ही वहां के कुछ परिसर के सड़क उतर गए। सभी छात्रों की कोरोना जांच हो, इस मांग को लेकर पहले उन्होंने प्रदर्शन किया और फिर धरने पर बैठ गए।
वहीं छात्रों के धरना-प्रदर्शन की जानकारी जैसे ही कुलपति प्रो. जेपी पांडेय को मिली, वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पहले विद्यार्थियों से धरना-प्रदर्शन की वजह पूछी फिर इस आश्वासन के साथ उन्हें हास्टल भेजा कि शनिवार से सभी छात्रों की कोराेना जांच कराई जाएगी।
वहीं कुलपति ने छात्रों से कहा कि वह संक्रमण को लेकर पूरी सतर्कता बरतें। कुलपति ने बताया कि प्रदर्शन करने वालों में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र शामिल थे। कोरोना जांच की उनकी मांग उचित थी। जांच के लिए मुख्य चिकित्साधिरी से बातचीत हो गई है। शनिवार से स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम मोबाइल वैन के साथ परिसर में आएगी और परिसर में रहने वाले सभी की आरटीपीसीआर जांच करेगी।
वहीं दूसरी तरफ़ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की ओर दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए मार्च-अप्रैल में आयोजित होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। वहीं परीक्षा का कार्यक्रम भी फिलहाल घोषित नहीं हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही भ्रामक सूचनाओं को लेकर बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है।
बता दें कि बोर्ड की ओर से पांच जुलाई 2021 को जारी सर्कुलर के मुताबिक पाठ्यक्रम में जो बदलाव किया जाना था। वो पूर्व में ही किया जा चुका है। जिला समन्वयक अजीत दीक्षित ने बताया कि फिलहाल परीक्षा व पाठ्यक्रम को लेकर बोर्ड ने कोई सूचना नहीं जारी की है। इस संबंध में कोई भी सूचना सीबीएसई के वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी।
वहीं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा सत्र-2021-22 के लिए अर्ह विद्यार्थी अब 15 जनवरी तक पंजीकरण करा सकेंगे। इस तिथि तक छात्र एनएसपी नेशनल स्कारलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण के साथ ही क्लेम बिल डाटा अपलाेड कर सकते हैं। पहले यह तिथि पांच जनवरी निर्धारित थी।
वही मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रथम स्तर पर विद्यालय द्वारा ब्योरा सत्यापित करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तथा द्वितीय स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 30 जनवरी निर्धारित है।