Headlines
Loading...
यूपी: बिहार के गढ़वा में फर्जी अधिकारी बन योजनाओं की जांच करने पहुंचे चंदाैली के दो व्‍यक्ति हुए ग‍िरफ्तार।

यूपी: बिहार के गढ़वा में फर्जी अधिकारी बन योजनाओं की जांच करने पहुंचे चंदाैली के दो व्‍यक्ति हुए ग‍िरफ्तार।


चंदौली। केंद्रीय व राज्‍यस्‍तरीय योजनाओं की जांच करने की बात कह ब‍िशुनपुरा प्रखंड के विभ‍िन्‍न पंचायत में मुखिया व अन्‍य लोगों से भयादोहन कर रुपये वसूलने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार क‍िया है। गिरफ्तार दोनों व्‍यक्‍त‍ि जयनारायण पाठक, विष्णु सिंह ने खुद को चंदौली, उत्तरप्रदेश का निवासी बताया है। पुलिस ने इनकी होंडा सिटी कार (यूपी 67पी 8355) को जब्‍त क‍िया है। 

वहीं इनके पास से मोबाइल, डायरी के साथ समय चक्र टाइम्स बिहार संवाददाता का आइकार्ड भी म‍िला है। डायरी में गढ़वा जिले के सभी बीडीओ का नंबर,पंचायत की संख्या एव उनका लोकेशन लिखा हुआ है। जानकारी के अनुसार इन लोगो के द्वारा इसके पूर्व रंका एवं रमना बीडीओ के साथ जिले के कई मुखिया एवं अधिकारियों से संपर्क क‍िया है।

वहीं दूसरी तरफ़ पुलिस की शुरुआती जांच में उक्त दोनों व्‍यक्‍त‍िों द्वारा जिले के रमना प्रखंड के टंडवा पंचायत के मुखिया गुलाम अली से छह हजार , विशुनपुरा मुखिया से सात हजार तथा डंडाई प्रखंड के सोनेहरा के कूप निमार्ण योजना के लाभुक संतोष यादव से दस हजार रुपये वसूली की जानकारी म‍िली है।