Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी रेल परामर्श दात्री समिति ने निरीक्षण के बाद कहा कि बनारस स्टेशन परिसर की अच्छे ढंग से हो रही सफाई।

यूपी: वाराणसी रेल परामर्श दात्री समिति ने निरीक्षण के बाद कहा कि बनारस स्टेशन परिसर की अच्छे ढंग से हो रही सफाई।

                                  𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति के तीन सदस्यों की संयुक्त टीम ने बनारस स्टेशन का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे, रेल मंत्रालय से जेड आरयूसीसी के सदस्य वाराणसी से सचीन्द्र नाथ मिश्र,कन्नौज से राज शर्मा और ग़ाज़ियाबाद से अमित कुमार चौधरी शामिल रहे। ये निरीक्षण बनारस जंक्शन की पश्चिमी द्वार प्लेटफार्म संख्या 8 से प्रारंभ हुआ जिसमें जितने भी वेंडर प्लेटफार्म पर थे। 

वहीं सभी का मानकों अनुरूप जांच किया गया जिसमें कुछ जगह कमी पायी गयी उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया, उसके पश्चात यात्रियों के विश्राम स्थल, शौचालय, प्लेटफार्म और ट्रैक की साफ सफाई, सफ़ाईकर्मियों की समुचित व्यवस्था,डिस्प्ले बोर्ड, कुछ यात्रियों से संवाद भी स्थापित कर उनकी संतुष्टि का पैमाना भी मापा गया और सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशन पर लगे कैमरों को भी तीनों सदस्यों ने गहन जांच कर विस्तृत निरीक्षण किया। 

वहीं दूसरी तरफ़ निरीक्षण करने पर ये पाया गया कि स्टेशन परिसर की साफ सफाई बहुत ही अच्छे ढंग से कराया जा रहा है साथ मे यात्रियों को भी सुविधाएं उनके इच्छा अनुसार मिल रहा है जो कि बहुत ही सराहनीय है। कुछ सुझावों के साथ रेल के अधिकारियों को कोविड के कुछ आवयशक निर्देश भी दिए गए जिससे जस कोविड का संकट काल मे यात्री कम से कम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा पूर्ण कर सके। 

बता दें कि वहीं बनारस स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे जोन में अपने आप मे एक मॉडल रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से ये जंक्शन विश्व स्तरीय रूप में स्थापित करने का उनका ये प्रयास देश की आम जनता को सुव्यवस्थित ढंग से सुविधाओं से सुसज्जित करने का सतत प्रयास किया जा रहा है और अभी भी पूर्वोत्तर रेलवे को और बेहतर बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। इसी तर्ज पर बाकी के सभी छोटे और बड़े स्टेशनों को भी भविष्य में सारी सुविधाओं से लैश कर उन्हें संवारने का प्रयास रेल मंत्रालय कटिबद्ध है।

वहीं दूसरी तरफ़ निरीक्षण के दौरान बनारस स्टेशन पर उपस्थित स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ,डी सी आई विशाल सिंह, डिप्टी एस एस पी डी भगत, सी एच आई राजू यादव, ए एस आई जितेंद्र नाथ और टी टी ई अयोध्या प्रसाद आदि से विस्तार पूर्वक चर्चा की और रेल की बेहतर सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने का आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी अधिकारियों को प्रोत्साहित किया।