UP news
यूपी: पीपीपी मॉडल पर विकसित होगा वाराणसी का शिवपुर, व्यासनगर और चौखंडी मालगोदाम, लखनऊ मंडल रेल प्रशासन ने ज़ारी किया टेंडर।
वाराणसी। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में संचालित शिवपुर, व्यासनगर और चौखंडी मालगोदाम को पीपीपी मॉडल की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी है। इस बाबत रेलवे प्रशासन की ओर से गुरुवार को टेंडर जारी कर दिया गया है। वहीं रेलवे में मालगोदाम की जर्जर हालत से ना सिर्फ माल ढुलाई पर इसका असर पड़ता है, बल्कि रेलवे के भी राजस्व पर असर देखने को मिलता है। इनके कायाकल्प की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। लिहाजा, रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
वहीं दूसरी तरफ़ योजना के अंतर्गत मालगोदाम परिसर में सम्पर्क मार्ग का निर्माण, हाई मास्ट व बेहतर रोशनी के लिए लाइट पोल, लेबर कक्ष, व्यापारी कक्ष, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था इत्यादि सुविधाएं विकसित करने की जिम्मेदारी कार्यदाई संस्था की होगी। उक्त विकास कार्यों में लगभग 2.53 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। बदले में माल यातायात पर मिलने वाला टर्मिनल चार्ज कार्यदाई संस्था को प्राप्त होगा। जो पांच वर्षों में लगभग 4.70 करोड़ रुपए है।
वहीं उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में संचालित 11 मालगोदाम का कायाकल्प किया जाएगा। इनमें आलमनगर, व्यासनगर, अमौसी, सिंदूरवा, गौरीगंज, दरियापुर, मोहनलालगंज, शाहगंज,शिवपुर, सोनिक, सुल्तानपुर और चौखंडी स्टेशन भी शामिल है।
वहीं शिवपुर मालगोदम में पहले के सापेक्ष में वर्तमान में अनलोडिंग में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है, पूर्व में जहां प्रतिमाह 29 व एवरेज 22 रेक की थी वहीं वर्तमान में प्रतिमाह 40 व एवरेज 29 रेक की है। पीपीपी मॉडल पर बनकर तैयार इस गोदाम से रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी।
बता दें कि वहीं राहुल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट लखनऊ मंडल ने बताया कि पीपीपी मॉडल की तर्ज पर लखनऊ मंडल के मालगोदाम पर सुविधाएं विकसित करने की योजना है। टेंडर जारी कर दिया गया है। इच्छुक आवेदन कर सकते हैं।