Headlines
Loading...
यूपी: कानपुर में रिश्वत की बात करते ड्रग इंस्पेक्टर का वीडियो हुआ वायरल।

यूपी: कानपुर में रिश्वत की बात करते ड्रग इंस्पेक्टर का वीडियो हुआ वायरल।


कानपुर। जिले में ड्रग इंस्पेक्टर का रिश्वत की बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक व्यक्ति 10 हजार रुपये देने की बात कर प्रकिया शुरू करने की बात कर रहा है। वहीं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन में इंस्पेक्टर रेखा सचान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। 

वहीं वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा कि भैया ने भेजा है जो आपसे बात हुई थी। इसके साथ ही उसकी ओर से 30 हजार में 20 हजार रुपये में देख लेने की बात कही गई है। इसके साथ ही 10 हजार रुपये कल देने का जिक्र व्यक्ति की ओर से किया जा रहा है। वहीं इंस्पेक्टर की तरफ से कल का समय दिया गया। सहायक आयुक्त ड्रग बृजेश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच कराई जाएगी।