Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में वाट्सएप ग्रुप से विधानसभा चुनाव में हुड़दंगियों पर रहेगी नजर।

यूपी: वाराणसी में वाट्सएप ग्रुप से विधानसभा चुनाव में हुड़दंगियों पर रहेगी नजर।


वाराणसी। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमा तैयारियों में लग गया है। चुनाव में खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का पुलिस ने मूड बना लिया है। वाट्स एप ग्रुप से हुड़दंगियों पर नजर रहेगी। वहीं वोटरों को धमकाने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही पुलिस हिस्ट्रीशीटरों की भी निगरानी करेगी। 

वहीं फ्लाइंग स्क्वाड व स्टेटिक टीम विडियोग्राफी से अराजक तत्वों की पहचान करेगी। रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बुधवार को रामनगर थाने में बैठक कर उक्त निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की रिपोर्ट मांगी।

वहीं डीसीपी ने कहा कि आचार संहिता का पालन सभी से कराएं। कहीं भी राजनीतिक बैनर व पोस्टर न लगा हो। लागू धारा 144 के तहत नगर में कहीं भी पांच से अधिक व्यक्ति को खड़ा देखने पर कार्रवाई की जाए। सुरक्षा के मद्देनजर लाइसेंसी शस्त्रों को जाम कराने की प्रक्रिया शुरू करें। इसके अलावा मतदान स्थलों का निरीक्षण कर, वहां की व्यवस्था का अवलोकन करें। खामियां मिलने पर उसे संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर दुरुस्त किया जाए।

वहीं डीसीपी वरुणा जोन आदित्य लांग्हे ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जैतपुरा थानांतर्गत छहमुहानी, बड़ी बाजार, दोषीपुरा, नक्खीघाट व चौकाघाट आदि इलाकों में रूट मार्च किया। रूट मार्च में स्थानीय पुलिस के अलावा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवाने भी शामिल थे। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से रहने व निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई।

वहीं क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पांडेय ने चौबेपुर थाने की पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ रुस्तमपुर, संदहा, चिरईगांव, डुबकिया, लटौनी, मुनारी, जयरामपुर में रूट मार्च किया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज पांडेय ने जंसा क्षेत्र के ज्ञानदायिनी महिला महाविद्यालय, हाथी बरनी इंटर कालेज, जेएस पब्लिक इंटर कालेज ,युगल बिहारी इंटर कालेज रामेश्वर सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया। 

वहीं दूसरी तरफ़ इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अर्धसैनिक बलों के जवानों के ठहरने के लिए व मतदान केंद्रों पर शौचालय लाइट व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया। लगभग सभी जगह ठीक पाई गई। कुछ जगहों पर लाइट की व्यवस्था ठीक नहीं थी जिसे ठीक करने का निर्देश दिया।