Headlines
Loading...
यूपी: औरैया में भाजपा विधायक की बेटी के वायरल वीडियो से बढ़ी सियासी हलचल, चाचा-दादी पर लगाए गंभीर आरोप।

यूपी: औरैया में भाजपा विधायक की बेटी के वायरल वीडियो से बढ़ी सियासी हलचल, चाचा-दादी पर लगाए गंभीर आरोप।


औरैया। दल बदलने की चर्चाओं के बीच बिधूना भाजपा विधायक विनय शाक्य की बेटी का ट्विटर पर वायरल वीडियो ने सियासी हलचल तेज कर दी है। उन्होंने वीडियो में चाचा और दादी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्ट नहीं करता है। उन्होंने वायरल वीडियो के माध्यम से बीमार पिता को जल्द वापस घर लाने की अपील सरकार से की है। यह तब है जब लखनऊ में कुछ विधायकों द्वारा भाजपा से इस्तीफा देने की खबरें सामने आई हैं।

वहीं लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने और उनके साथ कई और विधायकों के सपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच बिधूना से भाजपा विधायक विनय शाक्य के घर पर घमासान शुरू हो गया है। उनकी बेटी रिया शाक्य ने ट्विटर पर वीडियो वायरल किया है। उन्होंने कहा है कि पिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं। एक मई 2018 को पैरालिसिस अटैक के कारण वह बेड रेस्ट पर है और ठीक से बोल नहीं सकते और न ही किसी से मिलजुल सकते हैं। चाचा देवेश शाक्य प्रतिनिधि बतौर उनके कार्यों को देखते आ रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ़ मंगलवार को चाचा व दादी मेरे पिता को जबरन लखनऊ लेकर चले गए। पिता से उनकी मोबाइल फोन पर बात भी नहीं कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मेरे पिता की हालत को देखते हुए लखनऊ स्थित एसपीजीआइ में हर संभव मदद की। कहा, मेरे पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है, उन्होंने सरकार से पिता से बात कराने व पता लगाने की गुहार लगाई है। कहा जा रहा है कि रिया भाजपा से औरैया के बिधूना विधानसभा सीट से टिकट मांग रहीं हैं।