UP news
यूपी: एयर इंडिया के फ्लाइट कप्तान के रिटायर होने पर वाराणसी एयरपोर्ट पर दी गई वाटर कैनल सैल्यूट। .
वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को एयर इंडिया के फ्लाइट कप्तान एनएन वर्मा को रिटायर होने के दौरान उनके सम्मान में वाराणसी विमानतल पर विशेष ढंग से विदाई दी गई, विमान जैसे ही वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उसे एयरपोर्ट पर स्थित फायर स्टेशन के अधिकारियों के द्वारा विशेष ढंग से वाटर कैनल सैल्यूट दिया गया इस दरम्यान एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
वहीं दिल्ली से वाराणसी आ रही विमान एयर इंडिया 406 को फ्लाइट कप्तान एनएन वर्मा के सम्मान में वाराणसी एयरपोर्ट पर वाटर कैनल सैल्यूट दिया गया। तत्पश्चात कप्तान वर्मा को टर्मिनल भवन के आगमन क्षेत्र में सभी एयरलाइंस एयर इंडिया, स्पाइसजेट, विस्तारा, गोएयर, इंडिगो के स्टाफ और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के स्टाफ की उपस्थिति में निदेशिका विमानपत्तन अर्यमा सान्याल द्वारा पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह दे कर उनके वर्षो की सेवा और विमानन के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें ससम्मान धन्यवाद दिया गया।
वहीं आज के दिन सेवानिर्वित हो रहे कप्तान एन एन वर्मा, वाराणसी विमानतल परिवार की ओर से मिले इस यादगार विदाई और परिवार के सदस्यों का स्नेह देखकर भावुक हो उठे। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। वाराणसी विमानतल की निदेशिका अर्यमा सान्याल के द्वारा कप्तान एन एन वर्मा को उनके उज्जवल भविष्य की कामन की इस दौरान शक्ति त्रिपाठी, यूनियन लीडर सुभाष तिवारी, एसबी दुबे, समरजीत सिंह, जेपी दुबे, शिवनाथ, रंजीत वर्मा, टर्मिनल मैनेजर टीके राय शम्भूनाथ सहित अन्य लोग मौजूद रहे