UP news
यूपी: प्रतापगढ़ में दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर में युवक की मौके पर हुईं मौत।
प्रतापगढ़। शुक्रवार की सुबह हादसा हो गया। जेठवारा थाना क्षेत्र में दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों कारों में सवार पांच लोग जख्मी हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों में फंंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से एक की मौत हो गई। वहीं चार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं जेठवारा थाना इलाके में जेठवारा से मोहनगंज जाने वाले मार्ग पर एकांत का पुरवा पड़वासी के पास प्रतापगढ़ की तरफ से एक कार आ रही थी। वहीं जेठवारा की तरफ से अन्य कार से उसकी टक्कर हो गइ। आमने सामने की टक्कर सुबह करीब नौ बजे हुई। इस हादसे में शिवम सिंह (22) पुत्र रमेश सिंह निवासी त्रिलोकपुर बाघराय की मौत हो गई।
वहीं अदालत सिंह पुत्र करन सिंह निवासी तिलोकपुर, निहाल द्विवेदी पुत्र धीरेंद्र निवासी डेरवा, आशुतोष शुक्ला पुत्र दीनानाथ निवासी सहसों, प्रयागराज और शीला पत्नी राम आधार निवासी मऊआइमा प्रयागराज गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं दूसरी तरफ़ सभी घायलों को पहले प्रतापगढ़ में राजा प्रताप बहादुर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया। हादसे में दोनों कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।