Headlines
Loading...
उत्तराखंड: हल्द्वानी जिले समेत करोना संक्रमण की दर में नैनीताल फिर बना नंबर वन।

उत्तराखंड: हल्द्वानी जिले समेत करोना संक्रमण की दर में नैनीताल फिर बना नंबर वन।


हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण के मामले अभी कम नहीं हुए हैं। संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। नैनीताल जिला संक्रमण दर में प्रदेश में फिर नंबर वन पर है। सबसे कम हरिद्वार में संक्रमण के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के विश्लेषण करने वाली सोशल डेवलपमेंट फार कम्यूनिटी फाउंडेशन के अनुसार 17 से 23 जनवरी तक नैनीताल जिला संक्रमण दर में सबसे ऊपर है। 

वहीं इस जिले का पाजिटिविटी रेट 34.16 प्रतिशत है। दूसरे नंबर पर पौड़ी गढ़वाल है, जहां 19.6 प्रतिशत संक्रमण दर है। वहीं सोमवार को जिले में 1070 लोगों की जांच रिपोर्ट जारी हुई। इसमें 243 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एससीएमओ डा. रश्मि पंत के अनुसार जिले में 1582 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगी है। इसके अलावा 832 लोगों ने सतर्कता डोज लगवाई।

वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि सर्वोदय विहार, पीलीकोठी, पाइनवुड टावर, खडिय़ा फैक्ट्री, आस्था विहार, बसंत विहार, द्वारिकापुरी, फिल्टर हाउस, देवभूमि इनक्लेव, दुर्गा काटेज आदि क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जहां सभी की सैंपलिंग की जाएगी।


1. नैनीताल 11430 3905 34.16

2. पौड़ी गढ़वाल 9614 1832 19.6

3. टिहरी गढ़वाल 5062 836 16.52

4. रुद्रप्रयाग 4474 707 15.80

5. देहरादून 68273 10508 15.39

6. चमोली 6949 1027 14.78

7. अल्मोड़ा 8646 1263 14.61

8. बागेश्वर 5658 809 14.30

9. ऊधमसिंह नगर 21994 3064 13.93

10. पिथौरागढ़ 7125 847 11.89

11. चम्पावत 6756 764 11.31

12. उत्तरकाशी 5121 412 8.05

13. हरिद्वार 67381 4473 6.64