UTTRAKHAND NEWS
उत्तराखंड: चम्पावत के बनबसा में कार से साढ़े छह लाख रुपये हुआ जब्त।
उत्तराखंड। बनबसा चम्पावत में पुलिस की एफएसटी टीम ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले मे जगबूढा पुल पर चैकिंग के दौरान कार सवार के पास से छह लाख पचास हजार रुपए की नकदी बरामद की। कार चालक द्वारा पकडी गई नगदी के बारे मे सही जानकारी नही देने पर टीम ने पकडी गई नगदी को जब्त कर इसकी सूचना रिटर्निग ऑफिसर उप जिलाधिकारी टनकपुर को भेज दी है।
वहीं पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेन्द्र पींचा के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा स्पेशल ऑपरेशन की अगुवाई मे आगामी विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत गत मंगलवार को स्थैतिक निगरानी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जगपूड़ा बैरीयर के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या MP07CE6735 टाटा सफारी में सौरभ मिश्रा पुत्र महेश चन्द्र मिश्रा, निवासी मोहम्मद पंतनगर कालोनी ग्वालियर, थाना यूनिवर्सिटी, जिला ग्वालियर, मध्य प्रदेश से 6 लाख पचास हजार की नगदी बरामद की।
वहीं पूछताछ मे पकडे गए व्यक्ति द्वारा उक्त बरामदा धनराशि के संबंध में वैध साक्ष्य, कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा पकडी गई धनराशि को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु रिटर्निग ऑफिसर उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट को भेज दी। टीम मे एसएसटी प्रभारी हरीश सिंह, एसआई मन्दाकिनी राणा, हिम्मत सिंह, कांस्टेबल श्याम लाल, देशराज, भारत सिंह, मदन मोहन शामिल थे।