UTTRAKHAND NEWS
उत्तराखंड: देहरादून में चोरों का बढ़ा आतंक, वहीं घर-दुकान और होटल की चोरी से पोलिस की बढ़ाई चिंता।
उत्तराखंड। देहरादून में चोर बेखौफ हो गए हैं। चुनाव की तैयारी में लगी पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर चोर घरों और दुकानों में हाथ साफ कर रहे हैं। शहर में एक साथ चोरी के तीन मामलों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। कारगी ग्रांट स्थित कन्हैया विहार में सुनील कुमार का मकान है। वह निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। चंद रोज पहले सुनील अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर पैतृक निवास बिजनौर उत्तर प्रदेश चले गए।
वहीं बीते रविवार को वापस लौटे तो घर के भीतर सभी ताले टूटे मिले। कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और लाकर भी टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि घर से 65 हजार रुपये और सोने-चांदी के लाखों के आभूषण गायब हैं। इंस्पेक्टर पटेलनगर कोतवाली रविंद्र यादव ने बताया कि सुनील की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वहीं लक्खीबाग चौकी पुलिस के अनुसार गांधी रोड स्थित होटल गौरव के जनरल मैनेजर गुरुशरण सिंह ने चोरी की शिकायत की है। बताया कि बीती 12 जनवरी को दोपहर में होटल के बेसमेंट से दो युवक जनरेटर में लगी बैटरी चोरी कर ले गए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
वहीं बिंदाल पुल स्थित एक दुकान से चोरों ने इलेक्ट्रानिक उपकरण उड़ा दिए। दुकान के मालिक मनीष बजाज ने शिकायत में बताया कि उनकी दुकान कई दिन से बंद थी। इस मंगलवार को जब वह दुकान पहुंचे तो शटर ठीक से लगा नहीं मिला। दुकान से कई इलेक्ट्रानिक उपकरण और बर्तन गायब थे।