Headlines
Loading...
उत्तराखंड: रुद्रपुर में स्टोरेज टैंक का कवर फटने से यूपी के तीन मजदूर पूरी तरह झुलसे।

उत्तराखंड: रुद्रपुर में स्टोरेज टैंक का कवर फटने से यूपी के तीन मजदूर पूरी तरह झुलसे।


उत्तराखंड। रुद्रपुर एसपी सॉल्वेंट में राइस ब्रांड आयल का स्टोरेज टैंक का कवर फट गया। इससे वहां काम कर रहे तीन मजदूर झुलस गए। साथ ही फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल के पांच वाहनों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का फैक्ट्री प्रबंधन आंकलन कर रहा है।

वहीं काशीपुर रोड पर एसपी सॉल्वेंट फैक्ट्री है। शनिवार शाम चार बजे के आसपास फैक्ट्री के राइस ब्रांड आयल के स्टोरेज टैंक के पास मजदूर काम कर रहे थे। इसी बीच स्टोरेज टैंक का कवर फट गया। तेज धमाके के साथ ही स्टोरेज टैंक में मौजूद गर्म तेल के छींटे वहां काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया। इससे डिबडिबा निवासी दीपांकर, बरेली निवासी चंद्र प्रकाश और कन्नौज, यूपी निवासी अनिल मिश्रा झुलस गए। 

वहीं दूसरी तरफ़ यह देख साथी श्रमिकों में हड़कंप मच गया। हो-हल्ला होने पर फैक्ट्री अधिकारी जब तक मौके पर पहुंचते आग भड़क उठी। इस पर सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी गई। सूचना पर सीएफओ वंश बहादुर यादव, एफएसओ रामाधारी यादव दमकल कर्मियों के साथ पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।

वहीं साथ ही झुलसे मजदूरों को फैक्ट्री प्रबंधन ने उपचार के लिए हल्द्वानी के लिए निजी अस्पताल भेज दिया। बाद में दमकल के करीब पांच वाहनों ने एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ वंश बहादुर यादव ने बताया कि आग राइस ब्रांड आयल के स्टोरेज टैंक के कवर फटने से लगी। बताया कि तीन मजदूर झुलसे हैं, जिन्हें फैक्ट्री प्रबंधन ने उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा है। बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।