Headlines
Loading...
Vaishno Devi Temple: वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, अब तक 12 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Vaishno Devi Temple: वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, अब तक 12 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल


Vaishno Devi Temple Stampede: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की खबर सामने आई है. ऐसी जानकारी है कि इसके कारण अभी तक 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से कई की हालत गंभीर है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी. घटना त्रिकुटा पर्वत (Trikuta Hills) पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर की है.

अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे हैं. इसी दौरान भगदड़ मच गई. वरिष्ठ अधिकारी और श्राइन बोर्ड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. अधिकारियों ने कहा कि कई लोग मृत पाए गए हैं और उनके शवों को पहचान और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल भेजा गया है. माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल (Mata Vaishno Devi Hospital) सहित दूसरे अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया है. कई घायलों की हालत ‘गंभीर’ बताई गई है.


जम्मू-कश्मीर में कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी (Block Medical Officer) डॉक्टर गोपाल दत्त ने बताया, माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हुई है और घायलों को नारायणा अस्पताल में भर्ती कर दिया है. उन्होंने बताया कि मृतकों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर के लोग शामिल हैं. मामले में अधिक जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है. साथ ही यात्रा को रोक दिया गया है. वहीं पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक शख्स के परिवार को PMNRF की तरफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.