
वाराणसी । कैंट स्टेशन के मुख्य यात्री हाल में करेंट काउंटर के पास शनिवार सुबह एक 50 साल की महिला का मौत की सूचना पर पहुंची जीआरपी शव को मोर्चरी में रखवा दिया। अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक करेंट काउंटर के निकट महिला देर रात से ही बेसुध पड़ी थी। सुबह यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी।
वही यात्रियों ने बताया कि रात में लेटी, तब से कोई हलचल नहीं है। मौके पर रेलवे की मेडिकल टीम पहुंची। चेकअप के बाद मृत बताया। इसके बाद जीआरपी आगे की कार्यवाही में जुट गई। आशंका है कि ठंड लगने से उसकी मौत हुई है।