UP news
वाराणसी: विधानसभा चुनाव में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी व कोविड वाहनों को ना लगाए जानें के लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र। .
वाराणसी। विधानसभा चुनाव में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की ड्यूटी नहीं लगेगी। इस बाबत मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा है कि कोविड संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए चिकित्सा विभाग को चुनावी ड्यूटी से पूरी तरह मुक्त रखा जाए। कोविड वाहन भी अधिग्रहण न किए जाएं।
वहीं कोविड प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण है। इससे पूर्व शासन ने किसान हित में विपणन से जुड़े कर्मियों को मुक्त रखने का निर्देश दिया था। कहा था कि सभी केंद्रों पर धान की खरीद व उठान हो रही है इसलिए चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। इसी क्रम में जल निगम के मुख्य अभियंता ने भी जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा था कि जिले में नमामि गंगे योजना व जल मिशन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य चल रहा है। इसलिए जल निगम कर्मियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए।