
UP news
वाराणसी : अधिशासी अभियंता पर अभद्रता का आरोप , पीड़ित महिला ने डीएम को लिखा पत्र
वाराणसी: नगर विद्युत वितरण खंड प्रथम भेलूपुर कार्यालय में कार्यरत एक महिला ने अपने ही विभाग के अधिशासी अभियंता पर उसके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी लिखित शिकायत वाराणसी के जिलाधिकारी व अन्य उच्च अधिकारियों से भी किया है. जिसे लेकर के विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश की ओर से प्रदर्शन भी किया गया और संबंधित अधिशासी अभियंता से माफी मांगने की मांग की गई.
संविदा महिला कर्मचारी ने बताया कि अधिशासी अभियंता उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. साथ ही समय-समय पर नौकरी से निकालने तक की धमकी देते हैं. इसकी लिखित शिकायत जब उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों और डीएम से की तो अधिशासी अभियंता उनके ऊपर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.
मीडिया ने ऑनलाइन माध्यम से बात में विद्युत मजदूर पंचायत के प्रांतीय अतिरिक्त महामंत्री डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि दोषी अधिशासी अभियंता के खिलाफ जल्द ही संगठन एफआईआर दर्ज करवाएगा. वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस मामले से अवगत कराते हुए विभागीय कार्यवाही की मांग की जाएगी.
एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार संविदा कर्मियों को नियमित करने की बात कह रहा है तो वहीं दूसरी ओर अधिशासी अभियंता पीड़ित महिला कर्मचारी का शोषण करने में जुटे हैं. यहां तक कि पीड़िता को नौकरी से निकालने तक की धमकी देते रहते हैं. इस मामले में संगठन के प्रतिनिधि प्रबंध निदेशक से भी मिलेंगे. यदि महिला कर्मचारी को न्याय नहीं मिला तो वो लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.