Headlines
Loading...
वाराणसी : नववर्ष का पहले दिन मंदिरो में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

वाराणसी : नववर्ष का पहले दिन मंदिरो में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

विनीत जायसवाल
वाराणसी : नववर्ष के पहले दिन काशी के मंदिरों में आस्था का सागर उमड़ पड़ा। भारी ठंड भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं कर पाई और लोग मंदिरों में कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

इसी क्रम में काशी विश्वनाथ धाम, कालभैरव मंदिर, संकटमोचन मंदिर से लेकर हर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। वर्ष भर मंगल की कामना के साथ लोग भगवान के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे।

वहीं शहरों से दूर ग्रामीण इलाकों के मंदिरों में आज भक्त पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं।  नववर्ष के दिन शनिवार पड़ने के कारण भक्तों की संख्या ज्यादा है। पुराने साल के बाद शनिवार की नई सुबह और नए दिन के साथ नए साल का जश्न, उल्लास भी शुरू हो गया है। काशी में श्रद्धालुओं के हुजूम को देखते हुए बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन की व्यवस्था की गई है।

इसके साथ ही गोदौलिया से मैदागिन तक जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है। शनिवार सुबह काशी कोहरे के चादर में लिपटा रहा। सूरज की सुनहरी चमक दिनभर देखने को नहीं मिली। मगर, फिर भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। 

काशी विश्वनाथ धाम में बाबा की मंगला आरती के बाद से ही आस्थावानों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। मंदिर प्रशासन के अनुसार सुबह 10  बजे तक 50 हजार से ज्यादा शिवभक्तों ने झांकी दर्शन किया। काशी विश्वनाथ धाम की निराली शोभा को देखकर हर मन हर्षित हो उठा।

वहीं बाबा काल भैरव मंदिर, संकटमोचन, दुर्गाकुंड, बीएचयू विश्वनाथ, शूलटंकेश्वर महादेव समेत अधिकांश मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की कतार लगी है। 

काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण के उपलक्ष्य में शनिवार को 1001 शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों और शंखवादकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। पूरा माहौल आध्यात्म और शिवमय हो गया।