Headlines
Loading...
वाराणसी : महिला की चेन लूटकर भागा लुटेरा कुछ ही घंटों में गिरफ्तार...

वाराणसी : महिला की चेन लूटकर भागा लुटेरा कुछ ही घंटों में गिरफ्तार...

वाराणसी : 2019 बैच के आरक्षी चंदन मौर्या ने सूझबूझ का परिचय देकर महिला की चेन लूटने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करवा दिया. आरक्षी चंदन की सूझबूझ से चैन लूटने वाले अभियुक्त को पुलिस ने कुछ ही घंटों में पकड़ लिया. आरक्षी द्वारा की गई कार्रवाई से खुश होकर वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने चंदन मौर्या को बुलाकर उसे पशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में 14 जनवरी की सुबह एक लुटेरे ने महिला की चेन छान ली और फरार हो गया. चेन लूट की इस घटना का सीसीटीवी की मदद से आरक्षी चंदन मौर्या ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया. चंदन मौर्या ने जनता के सहयोग से आरोपी की पहचान कराकर उसे गिरफ्तार करवा दिया.

गिरफ्तार किए गए लुटेरे के पास से पुलिस ने चेन भी बरामद कर ली. आरक्षी की सूझबूझ से खुश होकर वाराणसी के कमिश्नर ने चंदन मौर्या को सम्मानित किया. पुलिस उपायुक्त आर.एस. गौतम ने बताया कि मुकीमगंज में एक महिला से चैन लूट की घटना हुई थी.

घटना का खुलासा करने के लिए एक टीम बनाई गई थी. इस टीम ने कुछ ही घंटों में घटना का खुलासा कर दिया. पुलिस टीम ने चैन लूटने वाले अभियुक्त शहनवाज खान को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास से लूटी गई चेन, अवैध तमंचा व एक जिंदा कार्तूस बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.