आगरा। धूप तेज हो रही है और मौसम का मिजाज गर्म हो रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण भी तेजी से घट रहा है। नए केसों की संख्या में अब लगातार कमी है। आगरा में मंगलवार दोपहर में जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक छह नए केस आए हैं और 46 लोग ठीक हुए हैं। इससे पहले सोमवार को 10 मामले आए थे, वहीं 21 लोग ठीक हुए थे।
वहीं अब कोरोना के सक्रिय केस 103 हैं। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 35848 हो गई है। कुल 35290 लोग स्वस्थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 464 है। सोमवार तक 2407381 लोगों की जांच हो चुकी थी। सोमवार को एक दिन में कुल 3666 सैंपल जांचे गए थे। ठीक होने की दर 98.44 फीसद पर आ गई है।
1. 01 फरवरी 66 नए, कुल कोरोना संक्रमित 35376, 462 की मौत, 34241 लोग हुए ठीक।
2. 02 फरवरी 91 नए, कुल कोरोना संक्रमित 35467, 463 की मौत, 34406 लोग हुए ठीक।
3. 03 फरवरी 57 नए, कुल कोरोना संक्रमित 35524, 463 की मौत, 34496 लोग हुए ठीक।
4. 04 फरवरी 78 नए, कुल कोरोना संक्रमित 35602, 463 की मौत, 34588 लोग हुए ठीक।
5. 05 फरवरी 37 नए, कुल कोरोना संक्रमित 35639, 464 की मौत, 34614 लोग हुए ठीक।
6. 06 फरवरी 22 नए, कुल कोरोना संक्रमित 35661, 464 की मौत, 34719 लोग हुए ठीक।
7. 07 फरवरी 17 नए, कुल कोरोना संक्रमित 35678, 464 की मौत, 34781 लोग हुए ठीक।
8. 08 फरवरी 20 नए, कुल कोरोना संक्रमित 35698, 464 की मौत, 34850 लोग हुए ठीक।
9. 09 फरवरी 29 नए, कुल कोरोना संक्रमित 35727, 464 की मौत, 34931 लोग हुए ठीक।
10. 10 फरवरी 34 नए, कुल कोरोना संक्रमित 35761, 464 की मौत, 35111 लोग हुए ठीक।
11. 11 फरवरी 41 नए, कुल कोरोना संक्रमित 35802, 464 की मौत, 35157 लोग हुए ठीक।
12. 12 फरवरी 20 नए, कुल कोरोना संक्रमित 35822, 464 की मौत, 35194 लोग हुए ठीक।
13. 13 फरवरी 10 नए, कुल कोरोना संक्रमित 35832, 464 की मौत, 35223 लोग हुए ठीक।
14. 14 फरवरी 10 नए, कुल कोरोना संक्रमित 35842, 464 की मौत, 35244 लोग हुए ठीक।