UP news
यूपी : वाराणसी में इस बार चुनाव में 100 मॉडल बूथ बनाने की हों रहीं तैयारी, वहीं सेल्फी प्वाइंट की भी हों रहीं व्यवस्था।
वाराणसी। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी में एक तरफ प्रशासन लगा है तो वहीं स्वीप वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना के लक्ष्य को पाने के प्रयास में जुटा हुआ है। अब तक हुए चार चरणों के चुनाव को देखते हुए तैयारी तेज कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि बहुतायत जिलों में वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनाव से कम दर्ज हुए है।
वहीं इसलिए मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ाना होगा , तभी 65 से 70 फीसद के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । स्वीप ने जिले में इस बार वोटरों को बूथ तक लाने के लिए 100 मॉडल बूथ की संरचना का खाका खींचा है। साथ ही बूथ को गोद लेने के लिए सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि आगे आएं। एक बूथ को मॉडल बनाएं।
वहीं मॉडल बूथ पर युवाओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाने का प्लान है ताकि युवा वोटिंग के बाद सेल्फी लेकर अपने दोस्त मित्रो को शेयर कर सकें। इसी के साथ ही इस बूथ स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था की जा रही है। टेन्ट में बुजुर्ग व महिलाओं को कुछ पल बिताने की भी व्यवस्था की गई है। महिलाओं के साथ आने वाले छोटे बच्चो के रिझाने के लिए कुछ खिलौने रखने की भी तैयारी है।
वहीं स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान गांव से लगायत शहर तक चल रहा है। स्वीप के प्रभारी व मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल की ओर से सभी विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व युवा कल्याण विभाग लगातार गांवों में मतदाता जागरूकता का अभियान चला रहा है वही शिक्षा विभाग समेत दर्जनों विभाग शहर व गांव में अभियान चला रहे है।
वहीं शहर में चयन सबसे कम वोटिंग वाले बूथ पर जिले के अधिकारियों की नजर है। डोर टू डोर अभियान चलाकर सभी को वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। हाथ मे पर्ची तक दे दी गई है। शपथ भी दिलाई गई है। सिर्फ यही उद्देश्य है कि अधिक से अधिक वोटिंग हो व काशी का सम्मान बढ़े। काशी में कम मतदान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने अफसरों से सवाल किया था कि यहां पढ़ें लिखे लोग हैं बावजूद कम वोटिंग क्यों होती है।