Headlines
Loading...
यूपी : अलीगढ़ में छह गाड़ियों में भरकर ले जाए जा रहे 101 पशु सहित 14 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

यूपी : अलीगढ़ में छह गाड़ियों में भरकर ले जाए जा रहे 101 पशु सहित 14 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


अलीगढ़। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के बौनेर तिराहे पर बुधवार रात पशुओं को भरकर ले जा रही गाड़ियों को रोकने पर हंगामा हो गया। पुलिस ने छह गाड़ियों में ठूंस-ठूंसकर भरकर ले जाए जा रहे 94 पशुओं को मुक्त कराया, सात की मौत हो गई। यहां से 14 लोग दबोचे गए। आरोप ये भी है कि तिराहे पर खोखे में बैठे कुछ लोग वसूली कर रहे थे। इसी बात पर हंगामा हो गया। पुलिस ने वसूली करने वाले लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया है।

वहीं एटा की ओर से बुधवार रात में छह गाड़ियों में 101 पशुओं (भैंस, पड्डा) को भरकर ले जाया जा रहा था। बौनेर तिराहे पर खोखे पर कुछ लोगों ने इन्हें रोक लिया और रुपयों की मांग की। इसी बात पर हंगामा होने लगा। इस जानकारी पर थाना प्रभारी वंशीधर पांडेय फोर्स के साथ पहुंचे। 

वहीं देखा तो गाड़ियों में इस कदर पशुओं को भरा गया था कि सात पशुओं की मौत भी हो गई थी। पुलिस ने यहां से 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद 94 पशुओं को मुक्त कराकर उन्हें जोरावर ग्राम प्रधान के सिपुर्द कर दिया। सीओ मोहसिन खान ने बताया कि 14 लोग पकड़े गए हैं। मामले में पशुक्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं एटा के अलीगंज के लुहारी दरवाजा निवासी पशु व्यापारी प्यारे ने वसूली करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि वह गांव-गांव से पैंठ बाजार से पशु खरीद कर रोरावर क्षेत्र स्थित कट्टीघर में ले जाते हैं। पशुओं की खरीद की रसीद भी होती है। इसके बावजूद गांधीपार्क क्षेत्र के बौनेर तिराहे पर एक खोखे पर बैठे कुछ लोग रोककर अवैध वसूली करते हैं। फोटो खींचते हुए जेल भिजवाने की धमकी देते हैं। इस मामले में अर्जुन, चंदन व आठ-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।