Headlines
Loading...
मऊ : जिले में बैंकों की लापरवाही से 150 किसानों का भुगतान लटका : जिलाधिकारी

मऊ : जिले में बैंकों की लापरवाही से 150 किसानों का भुगतान लटका : जिलाधिकारी

मऊ : जनपद के विभिन्न बैंकों की लापरवाही से अब तक 150 किसानों का एक पाई का भुगतान नहीं हो पाया है जबकि क्रय केंद्रों पर यह धान बेच चुके हैं। इसकी वजह से इनका पूरा भुगतान लटका हुआ है। इसका कारण एनपसीआइ (नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया) के साइट पर मैप नहीं किया जाना है। इसे लेकर जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कड़ा रुख अपनाया है और संबंधित लीड बैंक के मैनेजर को तत्काल भुगतान करने को निर्देशित किया है। जनपद में कुल 47 क्रय केंद्रों पर धान की खरीद की जा रही है। इसमें खाद विभाग के 12 केंद्र, एफपीसी के दो, पीसीएफ के 30 क्रय केंद्र, भारतीय खाद्य निगम दो व मंडी के एक क्रय केंद्र शामिल हैं। जनपद में करीब 41200 एमटी धान खरीद का लक्ष्य शासन की तरफ से निर्धारित किया गया है। अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 8129 किसानों से 37126.281 एमटी धान की खरीद की जा चुकी है। इसमें से 6937 किसानों का भुगतान किया जा चुका है। करीब 1192 किसानों का भुगतान अभी नहीं हो सका है। अब तक 6322.12 लाख रुपये किसानों को भुगतान किया जा चुका है जबकि 891.37 लाख रुपये भुगतान करना बाकी है। इसमें से जनपद के 47 क्रय केंद्रों के 150 किसान ऐसे हैं जिनको अभी तक कोई भुगतान नहीं मिला है। बैंक द्वारा इन किसानों के खाते आधारकार्ड से जोड़ने के उपरांत एनपीसीआइ के साइड पर मैप नहीं किया गया है। इससे पीएफएमएस से इनका भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर संबंधित बैंक के कर्मचारी इस दिशा में कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं।