Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ जुड़े ये 19 दिग्गज खिलाड़ी जिसमें 7 हैं विदेशी।

यूपी: लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ जुड़े ये 19 दिग्गज खिलाड़ी जिसमें 7 हैं विदेशी।


लखनऊ। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के दो दिवसीय मेगा नीलामी के अंतिम दिन रविवार को उत्तर प्रदेश की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स ने कानपुर के अंकित राजपूत, मेरठ के करण शर्मा और संभल के मोहसिन खान समेत 16 खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल कर लिया। 

बता दें कि दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई पहले लखनऊ टीम से जुड़ चुके हैं। हालांकि, इस बार सुरेश रैना और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए।

1. अंकित राजपूतः नीलामी में लखनऊ आइपीएल टीम ने 20 लाख के आधार मूल्य वाले कानपुर के तेज गेंदबाज अंकित सिंह राजपूत को 50 लाख में लखनऊ ने खरीदा। 

2. क्विंटन डिकाकः साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकाक को 6.75 करोड़ में खरीदा है। दो करोड़ आधार मूल्य वाले डिकाक इससे पहले आइपीएल में मुंबई इंडियंस, रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। 

3. दीपक हुड्डाः भारतीय आलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा को लखनऊ टीम ने 5.75 करोड़ में खरीदा है। इनका आधर मूल्य 75 लाख है। 

4. जेसन होल्डरः वेस्टइंडीज के धुरंधर आलराउंडर जेसन होल्डर को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 8.75 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा है। आधार मूल्य 1.5 करोड़ थी। 

5. मनीष पांडेयः दाएं हाथ के बल्लेबाज मनीष पांडेय का बेस प्राइस एक करोड़ था। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उन्हें 4.60 करोड़ में खरीदा। 

6. क्रुणाल पांड्याः भारतीय आलराउंडर क्रुणाल पंड्या को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। कुणाल का आधार मूल्य दो करोड़ था। 

7. आवेश खानः 20 लाख आधार मूल्य वाले तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ ने 10 करोड़ में खरीदा। सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने। आवेश इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। 

7. मार्क वुडः इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को लखनऊ सुपर जाइंट््स ने 7.50 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। इनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये थी।

8. कृष्णप्पा गौथमः भारतीय अनकैप्ड आलराउंडर कृष्णप्पा गौथम को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 90 लाख रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है। गौथम ने अपना नाम इस नीलामी में 50 लाख के आधार मूल्य के साथ दर्ज करवाया था। 

9. दुष्मंथा चमीराः श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा पर लखनऊ ने भरोसा जताया है। चमीरा का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था। चमीरा को लखनऊ सुपरजाइंट् ने दो करोड़ रुपये में खरीदा। पिछले सीजन में चमीरा रायल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेले थे। 

10. शहबाज नदीमः धनबाद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम को लखनऊ की टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदा। 

11. मनन वोहराः चंडीगढ़ के रहने वाले मनन वोहरा बल्लेबाजी के साथ मीडियम पेसर भी हैं। मनन ने राजस्थान रायल्स टीम से आइपीएल में खेले हैं। अब लखनऊ ने आधार मूल्य 20 लाख में खरीदा है। 

12. काइल मायर्सः वेस्टइंडीज के काइल मायर्स को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा। 

13. करण शर्माः मेरठ के करण शर्मा को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा। इनका आधर मूल्य भी 20 लाख है। करण चेन्नई सुपर किंग के साथ आइपीएल में खेले हैं। 

14. मोहसिन खानः संभल के मोहसिन खान को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 लाख में खरीदा है। 20 लाख के आधार मूल्य वाले मोहसिन इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेला है। 

15. आयुष बदोनीः दिल्ली निवासी अआयुष बदोनी दाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। आयुष को लखनऊ सुपरजाइंट् ने आधार मूल्य 20 लाख में खरीदा है। 

16. रिटेन खिलाड़ीः केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (चार करोड़)