Headlines
Loading...
हरियाणा : पानीपत शहर की गंदगी पर निगम की राजनीति पर मेयर के पक्ष में आए 20 पार्षद।

हरियाणा : पानीपत शहर की गंदगी पर निगम की राजनीति पर मेयर के पक्ष में आए 20 पार्षद।


हरियाणा। पानीपत में सफाई पर व्यवस्था चमरा गई है। इसको लेकर मेयर अवनीत कौर व सीनियर डिप्टी मेयर आमने-सामने हो गए थे। अभी भी दोनों में खाई पटी नहीं है। सफाई के प्रबंध सही न होने से पार्षद भी आक्रोशित हैं। सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मेयर अवनीत कौर ने वीरवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 20 पार्षद व उनके पति की बैठक ली। 

वहीं बैठक में सभी पार्षदों को बुलाया गया था, लेकिन सीनियर डिप्टी मेयर सहित छह पार्षद बैठक से नदारद रहे। इससे जाहिर है कि मेयर व सीनियर डिप्टी मेयर की राय एक नहीं है। दोनों की खींचतान में शहर की सफाई का बंटाधार हो गया है। इसका खामियाजा शहरवासी भुगत रहे हैं। बैठक के दौरान पार्षदों ने अपने वार्डों में बदहाल सफाई व्यवस्था के बारे में मेयर को अवगत कराया और मांग की कि प्रत्येक वार्ड में कम से कम 40 सफाई कर्मचारी लगाए जाएं। 

वहीं पार्षदों ने कहा कि सफाई का टेंडर भले ही वार्ड वार लगे या जोन वार, सफाई उनके हिसाब से नियमित तौर पर होनी चाहिए। पार्षदों ने प्रति वार्ड सफाई के लिए 40 सफाई कर्मचारी, तीन बड़ी ट्रैक्टर ट्राली और 15 रिक्शा की मांग की है। सभी वार्डों के लिए चार जेसीबी मशीन और दो सुपर सकर मशीन को भी टेंडर में शामिल करवाने की बात रखी गई। 

वहीं इसके साथ सफाई कर्मचारियों को उनके औजार और यूनीफार्म उपलब्ध करवाने की बात कही है। पार्षदों ने कहा कि ये सभी शर्ते अगर टेंडर की नियमों में होंगी तो उसे लगने दिया जाएगा। हालांकि इन शर्तों को लेकर पार्षदों में खींचतान भी दिखी। हालांकि बाद में माहौल वरिष्ठ पार्षदों ने शांत करवाया। सभी शर्तों को अब मेयर के माध्यम से सांसद को सौंपा जाएगा।

वहीं इस बैठक में मेयर अवनीत कौर, डिप्टी मेयर रविंद्र फुले पार्षद वार्ड 6, अशोक कटारिया पार्षद वार्ड 7, रविन्द भाटिया पार्षद वार्ड 10, बलराम मकौल पार्षद वार्ड 18, संजीव दहिया पार्षद वार्ड 21, योगेश डाबर पार्षद पति वार्ड 22, अंजलि शर्मा पार्षद वार्ड 3, शिव कुमार शर्मा पार्षद वार्ड 13, दिनेश सैनी पार्षद पति वार्ड 11, अतर ङ्क्षसह रावल वार्ड 16, शकुुंतला गर्ग पार्षद वार्ड 14, सुरेंद्र परूथी पार्षद पति वार्ड एक, अनिल बजाज पार्षद वार्ड पांच, रविंद्र नागपाल पार्षद वार्ड 4, राजपाल समेत मनोनीत पार्षद भी मौजूद रहे।

वहीं बैठक में निगम के 26 वार्डों में से 17 पार्षद एवं पार्षद पति मौजूद रहे। इस बैठक से सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट ने दूरी बनाकर रखी। पार्षदों ने सांसद के माध्यम से सफाई के टेंडर का प्रस्ताव भेजने की बात कहीं न कहीं शहरी विधायक को नजरअंदाज करना दिखाई दिया। ये बैठक मेयर अवनीत कौर की ओर से बुलाई गई थी। जिसमें सभी पार्षदों को सफाई के टेंडर पर एकजुट कर एकमत से टेंडर लगवाने का प्रयास भी किया गया।

वहीं शहर में सफाई के लिए टेंडर चार बार बीच में लटक चुके है। लगाए गए टेंडरों में अलग-अलग शर्तों के कारण तो कभी नियम के कारण बीच में लटकते दिखे। इस पार्षदों के गुट भी दो भागों में बटते दिखाई दिए। जिसमें कुछ पार्षद वार्ड लेवल पर टेंडर लगवाने को राजी थे तो कुछ चार जोन में, लेकिन आखिरी में दो जोन में टेंडर लगा, इसे भी सरकार के अगले आदेश तक रोका हुआ है। इसी बीच मुख्यालय ने भी अपनी हिदायत जारी करते हुए प्रदेश भर में सफाई के टेंडरों में अपनी शर्तों को रखने का प्रस्ताव रख दिया।

वहीं नगर निगम मेयर अवनीत कौर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रत्येक वार्डों के पार्षदों ने सफाई को लेकर जरूरतों के बारे में बताया है। इसको लेकर सांसद संजय भाटिया व विधायक प्रमोद विज से बात की जाएगी। वहीं फाइनल करेंगे आगे क्या करना है। पार्षदों ने प्रति वार्ड कर्मचारियों की डिमांड की है। जल्द ही हाउस की बैठक की भी तिथि जारी की जाएगी। सभी पार्षदों की एक ही राय है कि वार्डों में सफाई होनी चाहिए। जैसे भी हो।