UP news
यूपी चुनाव के बाद पेट्रोल के दामों में 20 रुपये की वृद्धि होगी, कांग्रेस की अपील- जनता पर भार न बढ़ाएं
लखनऊ ।यूपी सहित गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आएंगे। यूपी में अंतिम चरण के मतदान 7 मार्च के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी बढ़त हो सकती है।
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला का कहना है कि यूपी सहित पांच राज्यों की विधानसभा में हो रहे चुनाव के बाद पेट्रोल के दामों में 20 रुपये तो डीजल के दामों में 15 रुपये की वृद्धि केंद्र सरकार करने जा रही है।
कांग्रेस ने केंद्र से अपील की है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर जनता पर बोझ न डालें। केंद्र सरकार इस तरह के कदम न उठाए।