Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में 20 से नीचे पहुंची एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या।

यूपी : वाराणसी में 20 से नीचे पहुंची एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या।

                                       𝑺.𝑲. 𝑮𝒖𝒑𝒕𝒂 𝑹𝒆𝒑𝒐𝒓𝒕𝒆𝒓

वाराणसी। जिले में वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर अब लगभग शांत हो गई है। एक दिन में काेरोना संक्रमितों की संख्या भी तेजी से कम होने लगी है। अब तो यह संख्या 20 से भी कम हो गई है। वहीं जिले में कुल सक्रिय केस भी अब मात्र 161 ही रह गई है। 

वहीं संक्रमण दर भी अब घटकर 0.68 प्रतिशत पर आ गई है। यह संभव हो पाया है काशीवासियों द्वारा टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने से। जिले में अभी तक कुल 57 लाख 79 हजार 499 कोरोना डोज लगाई जा चुकी हैं।

वहीं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान अभी भी जारी है। पिछले दिनों जिले में 14,078 लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया गया। इसमें 5,356 किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 399 किशोरों को पहली एवं 4,957 किशोरों को दूसरी डोज लगाई गई। इसके साथ ही 987 लोगों ने एहतियाती टीका लगवाया।

वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी बताते हैं कि जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर आयोजित 370 सत्रों का आयोजन कर 1,078 लाभार्थियों को प्रथम व 12,013 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई है। इसके साथ ही 987 लोगों को प्रीकाशनरी डोज का टीका लगाया गया। इसी क्रम में 15 से 17 वर्ष के कुल 5,356 लाभार्थियों को, 18 से 44 वर्ष के 6,123 लाभार्थियों को, 45 से 59 वर्ष के 1,023 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 555 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया। 

वहीं उन्होनें बताया कि अभी तक जिले में कुल 57,79,499 कोरोना डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 30,88,166 (103.9 प्रतिशत) पहली व 23,09,003 (77.9 प्रतिशत) दूसरी डोज एवं 49,509 (84.6 प्रतिशत) प्रीकाशनरी डोज लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अब तक 2,24,721 (87.1 प्रतिशत) किशोरों को कोरोना की पहली डोज व 1,08,100 (41.9प्रतिशत) किशोरों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।