
UP news
यूपी: वाराणसी के रोहनिया में बंद घर से चोरों ने उड़ाया 20 लाख से ज्यादा का माल।
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के फरीदपुर की पूर्व प्रधान विजय लक्ष्मी सिंह के घर में घुसे चोरों ने 70 हजार नगदी और 20 लाख से ज्यादा के गहने उड़ा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी । पुलिस ने फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड के साथ ही बीएटीएस टीम बुलाकर जांच की। दो दिन पहले रोहनिया और राजातालाब के तीन स्थानों पर चोरों ने धावा बोलकर लाखों का माल उड़ाया था।
वहीं फरीदपुर, रोहनिया के रहनेवाले कृपा शंकर सिंह तहसीलदार के पद से रिटायर हैं और पत्नी विजयलक्ष्मी सिंह निर्विरोध प्रधान रह चुकी हैं। इनके दो बेटों में बड़ा अमित सिंह चितईपुर में फ्लैट लेकर पत्नी बच्चों के साथ रहता जबकि छोटा बेटा मुम्बई में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का कारखाना चलाता है। बड़े बेटे अमित के यहां शनिवार को सत्यनारायण भगवान का कथा था जिसमें सभी लोग गए थे।
वहीं रविवार की सुबह बर्तन धोने वाली पहुंची तो मकान का दरवाजा खुला था और सामान अस्त व्यस्त देखकर पड़ोसी को सूचना दी जिसके बाद सभी लोग घर पहुंचे तो स्थिति देखकर सन्न रह गए। दो आलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 20 लाख से ज्यादा का माल उड़ा दिया और आलमारी में रखा 70 हजार भी उठा ले गए। अमित सिंह ने बताया कि माता जी की पांच चेन और छोटे भाई के पत्नी के गहने और पिता की चार अंगूठी भी गायब है।
वहीं दूसरी तरफ अमित सिंह ने रोहनिया थाने पर लिखित तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्र ने बताया कि चोरों के प्रवेश करने का रास्ता नहीं पता चल रहा है इसलिए मामला संदिग्ध है लेकिन मौके पर डॉग स्क्वायड , फील्ड यूनिट और बीटीएस टीम बुलाकर जांच चल रही है। दो दिन पहले टोडरपुर में बनवारी विश्वकर्मा के घर में बाहर से कुड़ी लगाकर चोरों कमरे का ताला तोड़कर आलमारी उठा ले गए।
बता दें कि जिसमें रखे लाखों के गहने और नगदी उड़ा दिए।इसके अलावा अन्य दो घरों में भी धावा बोला लेकिन सफलता नहीं मिली। जबकि हफ्ते भर पहले फरीदपुर से कुछ ही दूरी पर चोरों ने दफ़्फ़लपुर में ज्वेलरी की दुकान, विद्यालय और मेडिकल का ताला तोड़कर नगदी सहित लाखों के गहने पार कर दिये थे। लगातार चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत है।