Headlines
Loading...
यूपी: चुनाव 2022 मऊ में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान समेत 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज़ हुआ एफआइआर।

यूपी: चुनाव 2022 मऊ में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान समेत 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज़ हुआ एफआइआर।


मऊ। पार्टी के घोसी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान और करीब 250 अज्ञात समर्थकों पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में दर्ज कराया गया है। पूर्व कैबनिटे मंत्री दारा सिंह चौहान को समाजवादी पार्टी ने घोसी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है।

वहीं बुधवार को आजमगढ़ जनपद की तरफ से सैकड़ों समर्थकों के साथ सैकड़ों वाहन और समर्थकों के साथ मऊ जनपद की सीमा उम्मनपुर बार्डर पर प्रवेश किए। इस दौरान फ्लाइंग स्क्वायड में तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डा.कन्हैया सिंह ने उन्हें रोक कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने और आवश्यकता से अधिक भीड़ इकट्ठा करने के बारे में पूछताछ की। 

वहीं इस पर दारा सिंह चौहान कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उनका काफिला वहां से मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के कैलेंडर से भातकोल होते हुए घोसी की सीमा तक गया। इस संबंध में कन्हैया सिंह के तहरीर पर दारा सिंह चौहान समेत करीब 250 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल शैलेश सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने अथवा सार्वजनिक मीटिंग सभा करने पर रोक है लेकिन दारा सिंह चौहान ने दर्जनों चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ रोड शो किया। 

वहीं अनुमति पत्र मांगे जाने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस क्रम में फ्लाइंग स्क्वायड अधिकारी की तहरीर पर कोतवाली में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।