Budget 2022
Business
बजट 2022 : पहले तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, बैंकिंग शेयर झूमे
नई दिल्ली । बजट से पहले शेयर बाजार में बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों के शेयर में पॉजिटिव रूझान देखने को मिल रहा है. बीएसई सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.13% की तेजी बनी हुई है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयर भी तेज बने हुए हैं.
एनएसई निफ्टी में भी तेजी का रुख देखा जा रहा है. इसमें अभी 155.65 अंक की तेजी के साथ 17,495.50 अंक पर कारोबार हो रहा है.
बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा जा रहा है. बीएसई सेंसेक्स करीब 600 अंक की बढ़त के साथ 58,672.86 अंक पर खुला. 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स में 581.19 अंक की बढ़त के साथ 58,595.58 अंक पर कारोबार हो रहा है.
शेयर बाजार खुलने से पहले प्री-ओपन सेशन में तेजी के रुख देखा जा रहा है. BSE Sensex अभी करीब 550 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने कल सोमवार को शाम में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा जारी किया. आंकड़ों के अनुसार, जनवरी महीने में सालाना आधार पर जीएसटी से राजस्व 15 फीसदी बढ़कर 1,38,394 करोड़ रुपये रहा है. सरकार को अप्रैल 2021 में सबसे ज्यादा मंथली जीएसटी कलेक्शन 1,39,708 करोड़ रुपये का हुआ था. जनवरी में हुआ कलेक्शन इस ऑल टाइम हाई से थोड़ा ही कम है
बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा गया. सोमवार को ये बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई सेंसेक्स 813.94 अंक चढ़कर 58,014.17 अंक पर और एनएसई निफ्टी 237.90 अंक की तेजी के साथ 17,339.85 अंक पर बंद हुआ.
शेयर बाजार के ट्रेंड्स को देखें तो वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार भी सोमवार को तेजी के रुख के साथ बंद हुए. जनवरी का महीना अमेरिकी बाजार में काफी उथल-पुथल भरा रहा, लेकिन महीने के आखिरी दिन शेयर बाजार पॉजिटिव जोन में रहा. Dow Jones Industrial 406.39 प्वॉइंट बढ़कर 35,131.86 पर और S&P 500 भी 83.7 अंक चढ़कर 4,515.55 अंक पर बंद हुआ.