Headlines
Loading...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना से दस की हुईं मौत, वहीं बीते 24 घंटे में मिले 1776 नए संक्रमित।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना से दस की हुईं मौत, वहीं बीते 24 घंटे में मिले 1776 नए संक्रमित।


लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण अब तेजी से घट रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1776 नए रोगी मिले। इसमें राजधानी में सर्वाधिक 375 मरीज, गौतम बुद्ध नगर में 125 व लखीमपुर खीरी में 92 नए मरीज मिले। वहीं 3101 रोगी स्वस्थ हुए और 10 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।

वहीं अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1.85 लाख लोगों की कोरोना जांच कराई गई। अब तक कुल 10.17 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। संक्रमण दर अब एक प्रतिशत से कम हो गई है। शनिवार को संक्रमण दर 0.9 प्रतिशत थी। 

वहीं सक्रिय केस घटकर 15276 रह गए हैं। अभी तक कुल 20.56 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 20.18 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट अब 98.1 प्रतिशत है। अब तक कुल 23391 मरीजों की मौत हो चुकी है।


लखनऊ 2721, झांसी 954, गौतम बुद्ध नगर 796, वाराणसी 704, लखीमपुर खीरी 599