UP news
यूपी : वाराणसी में पिंडरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर हुईं बड़ी कार्रवाई, वहीं अब 24 घंटे तक नहीं कर पाएंगे रोड शो।
वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग ने पिंडरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने 26 फरवरी सुबह आठ बजे से 24 घंटे के लिए किसी भी सार्वजनिक सभा, जुलूस , रैली, रोड शो, सार्वजनिक भाषण, मीडिया से बातचीत पर प्रतिबंध लगा दिया है।
वहीं तहसीलदार व सहायक रिटर्निंग आफिसर पिंडरा की ओर से इस आशय का आदेश शुक्रवार की रात नौ बजे कांग्रेस प्रत्याशी को प्राप्त कराया गया है। इसी क्रम में आरओ कार्यालय की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से शनिवार आठ बजे से 24 घंटे तक के समस्त कार्यक्रमों व आयोजनों को लेकर निर्गत अनुमति को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी को यह भी आरओ की ओर से निर्देशित किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश का पालन करें, वरना आयोग के संज्ञान में दिया जाएगा।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को लेकर सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल की शिकायत थी। भारत निर्वाचन आयोग ने इसे संज्ञान में लेते हुए 23 फरवरी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। कांग्रेस नेता ने 24 फरवरी को जवाब प्रस्तुत किया। आयोग ने उक्त टिप्पणी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उक्त प्रतिबंध लगाए हैं।