UP news
यूपी : जहरीली शराब का तांडव में आजमगढ़ में दस लोगों की हुई मौत और 24 से ज्यादा हुए बीमार।
आजमगढ़। अहरौला थानाक्षेत्र के माहुल कस्बे में स्थित देशी शराब की दुकान से रविवार की शाम खरीदी गई जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गई। 24 से अधिक लोग बीमार हैं। घटना के विरोध में लोगों ने जाम और प्रदर्शन किया। सड़क पर उतरे लोगों का धरना-प्रदर्शन शाम तक चल रहा था।
वहीं मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। नगर पंचायत माहुल स्थित देशी शराब की दुकान से रविवार की शाम बेची गई शराब लोगों के लिए जानलेवा साबित हुई। यहां की शराब पीने से सोमवार शाम तक दस लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं जबकि 24 से अधिक बीमार लोग विभिन्न अस्पतालों में जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं। बीमार लोगों में पांच की हालत अत्यंत गंभीर है। इसको देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
वहीं आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना हुई है, इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पहली प्राथमिकता बीमार लोगों का बेहतर इलाज कराना है। फिलहाल दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
1. फेकू (32) निवासी माहुल, थाना अहरौला।
2. झब्बू (45) निवासी माहुल, थाना अहरौला।
3. रामकरन बिंद (55) निवासी माहुल, थाना अहरौला।
4. अच्छेलाल (40) निवासी माहुल, थाना अहरौला।
5. सतिराम (45) निवासी माहुल, थाना अहरौला।
6. विक्रम बिंद (55) निवासी रसूलपुर, थाना अहरौला।
7. पंचम (60) निवासी लहुरमपुर, थाना पवई।
8. बुद्धू (50) निवासी राजापुर, थाना पवई।
9. छेदी (54) निवासी राजापुर माफी, कोतवाली फूलपुर।
10. रामप्रीत (55) निवासी दक्खिनगांवा, कोतवाली फूलपुर।