Headlines
Loading...
यूपी : बलिया के माल्देपुर से पीएम मोदी की थी उज्ज्वला का शुभारंभ, वहीं अब 28 फरवरी को करेंगे संबोधित।

यूपी : बलिया के माल्देपुर से पीएम मोदी की थी उज्ज्वला का शुभारंभ, वहीं अब 28 फरवरी को करेंगे संबोधित।


बलिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी जनसभा की तैयारी तेज हो गई है। मैदान की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग व हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। जिले में 28 फरवरी को पीएम की जनसभा शहर से सटे माल्देपुर गांव में प्रस्तावित है, इसके लिए 45 बीघा जमीन किसानों से अधिग्रहित की गई है। 

वहीं शुक्रवार को एसपीजी के डीआईजी नवनीत कुमार ने मेहता पूरी टीम के साथ रैली स्थल का मुआयना किया। उन्होंने आयोजक मंडल, जिला प्रशासन सहित अन्य एजेंसियों संग बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वहीं जनपद में मतदान तीन मार्च को होना है, इसको देखते हुए राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम ने इसी स्थान से उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी। दो बार चुनावी सभा कर चुके हैं, इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की संभावना जताई जा रही है। 

वहीं जनसभा में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। सभा की तैयारी को लेकर एसपीजी टीम ने मंच, दर्शक दीर्घा, रैली इंट्री, हेलीपैड आदि स्थलीय निरीक्षण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर, दिनेश राय, भोला सिंह, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं एसपी राजकरन नैय्यर, एएसपी विजय त्रिपाठी, सीओ प्रीति कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने व्यवस्था का जायजा लिया।

वहीं प्रधानमंत्री का मंच आठ फिट ऊंचा होगा। उसके आगे हैंगर वाला टेंट होगा। जनसमूह के लिए चार स्थानों पर एलईडी लगेगी जिस पर मंच का लाइव प्रसारण होगा। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग सेक्टर बनेंगे। सभा स्थल पर आने के लिए चार प्रवेश द्वार होंगे।

वहीं जनसभा स्थल के अगल-बगल खेत होने के कारण एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष प्लान तैयार किया है। इसके लिए कार्यकम स्थल के चारों ओर दोहरी बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। चारों ओर खेत होने के कारण कब कोई जानवर न आ जाए इस बात का ख्याल रखा जा रहा है।

वहीं गंगा किनारे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं। नदी में नाव व स्टीमर पर पुलिस तैनात रहेगी। वही खेतों व आसपास के पेड़ों पर जवान मुस्तैद रहेंगे।