Headlines
Loading...
पंजाब: लुधियाना में काेराेना से 3 मरीजों की हुईं मौत, वहीं 199 पाजिटिव केस आए सामने।

पंजाब: लुधियाना में काेराेना से 3 मरीजों की हुईं मौत, वहीं 199 पाजिटिव केस आए सामने।


पंजाब। लुधियाना जिले में कोरोना संक्रमण कम होने लगा है। रोजाना पाजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 199 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें 153 मरीज लुधियाना और 46 मरीज दूसरे जिलों के रहने वाले रहे। वहीं तीन मरीजों की मौत हो गई। 

वहीं इनमें कैलाश नगर निवासी 21 साल की युवती, न्यू शिमलापुरी निवासी 71 वर्षीय पुरुष व गांव रत्ताेवाल रायकोट निवासी 77 वर्षीय पुरुष शामिल है। दम तोड़ने वाले संक्रमितों में से एक संक्रमित को दोनों डोज, जबकि दो संक्रमितों को एक भी डोज नहीं लगी थी।

वहीं जिले में अब कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 2238 हो गई। जबकि संक्रमितों की संख्या 108864 तक पहुंच गई है। दूसरी तरफ कोरोना के एक्टिव केस अब घटकर 1745 रह गए हैं। जिसमें 1600 मरीज होम आइसोलेशन व 145 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। 

वहीं दूसरी तरफ़ 14 मरीज वेंटिलेटर पर है। जिसमें से 6 मरीज लुधियाना व 8 मरीज दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.34 प्रतिशत तक पहुंच गई है।