UP news
यूपी: भदोही में होगा बुलेट ट्रेन के ओवरब्रिज का निर्माण, वहीं परियोजना पूरी होने पर वाराणसी से दिल्ली की दूरी तीन घंटे 40 मिनट में होगी पूरी।
भदोही। पूर्वोत्तर रेलवे के माधोसिंह-हंडिया रेल खंड पर बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए अधिकारियों की सक्रियता फिर बढ़ गई है। इसके लिए सर्वे भी शुरू हो गया है। शनिवार को ज्ञानपुर रोड स्टेशन के उत्तरी छोर पर सर्वेयरों की उपस्थिति देखी गई। इससे अधिग्रहण की दायरे में आने वालों में खलबली मची हुई है।
वहीं 2021 के डीपीआर पर अब ओवरब्रिज का निर्माण कराने के लिए सर्वे रिपोर्ट मांगी गई है। वाराणसी से दिल्ली तक करीब 810 किलोमीटर की दूरी को तीन घंटे 40 मिनट में पूरा कराने के लिए राजातालाब, ज्ञानपुर और औराई के लगभग 70 गांवों की जमीन उत्तरी लेन पर अधिग्रहीत की गई है।
वहीं अधिग्रहण की जद में आने वाले काश्तकारों को सर्किल रेट से दो गुना दर पर मुआवजा देने के लिए भी विभागीय अधिकारी खसरा-खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की औपचारिकताएं निभा चुके हैं। योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 22 और दिल्ली के दो जिले शामिल हैं और कॉरिडोर से 135 किलोमीटर वाली एक और शाखा जुड़ेगी, जो लखनऊ से अयोध्या तक पहुंचेगी।
वहीं सर्वेयर टीम में शामिल राजकुमार राव ने बताया कि माधोसिंह-हंडिया रेल खंड के उत्तरी लेन पर 17 मीटर अधिगृहीत होने वाली जमीन पर ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव है। कॉरिडोर के प्रबंधक पुनीत अग्रवाल ने कहा कि प्रथम सर्वे में जमीन का अधिग्रहण, दूसरे में ओवरब्रिज निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है। निर्माण में अभी पांच वर्ष से अधिक का समय लग सकता है।