Headlines
Loading...
लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश के 43 जिलों में कोरोना के 50 से कम रोगी, वहीं सक्रिय केस घटकर 6366 हुए।

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश के 43 जिलों में कोरोना के 50 से कम रोगी, वहीं सक्रिय केस घटकर 6366 हुए।


लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश अब कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से घट रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 459 नए रोगी मिले और इसके मुकाबले 879 मरीज स्वस्थ हुए। दो रोगियों की मौत हुई और अब सक्रिय केस घटकर 6366 रह गए हैं। अब 43 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के 50 से कम रोगी हैं और इसमें से 15 जिलों में 20 से भी कम मरीज हैं।

वहीं प्रदेश के 12 प्रतिशत किशोरों ने नहीं लगवाई टीके की पहली डोज : यूपी में कोरोना से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में अब तक 88 प्रतिशत किशोर वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं और 22 प्रतिशत ने दोनों डोज लगवा ली है।

वहीं दूसरी तरफ़ 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बीच की उम्र के 12 प्रत‍िशत किशोर अब तक वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंचे हैं। उन्हें आशा वर्कर की मदद से चिह्न्ति किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों के घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।