Headlines
Loading...
पीलीभीत सांसद वरुण गांधी के निशाने पर भाजपा , 46 हजार करोड़ के भगोड़ों का जिक्र, हर दिन 14 आत्महत्याओं का जिम्मेदार कौन?

पीलीभीत सांसद वरुण गांधी के निशाने पर भाजपा , 46 हजार करोड़ के भगोड़ों का जिक्र, हर दिन 14 आत्महत्याओं का जिम्मेदार कौन?


लखनऊ । यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए दो चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस बीच अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने देश में कर्ज तले दबे रोज लगभग 14 लोगों की आत्महत्या के मामले में बीजेपी का घेराव किया है. साथ ही 46 हजार करोड़ के भगोड़ों का भी जिक्र किया है.

पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने बैंकों से हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कर के विदेश भागने वाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi), ऋषि अग्रवाल (rishi agarwal) और शराब कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) जैसे डिफाल्‍टरों के नाम के साथ उनके द्वारा देश से ले जाने वाली रकम भी साझा की है.

बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर लिखा, विजय माल्या: 9000, करोड़, नीरव मोदी: 14000 करोड़, ऋषि अग्रवाल: 23000 करोड़, आज जब कर्ज के बोझ तले दब कर देश में रोज लगभग 14 लोग आत्महत्या कर रहे हैं, तब ऐसे धन पशुओं का जीवन वैभव के चरम पर है. इस महा भ्रष्ट व्यवस्था पर एक ‘मजबूत सरकार’ से ‘मजबूत कार्यवाही’ की अपेक्षा की जाती है.