
UP news
आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में शराब कांड का आरोपी गिरफ्तार, 50 हजार था इनाम
आजमगढ़: बुधवार की देर रात माहुल शराब कांड के आरोपी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान मुठभेड़ में आरोपी बदमाश नदीम के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने आरोपी बदमाश नदीम पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. जिसके बाद मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक अहिरौला थाना क्षेत्र के फुलवारी एक्सप्रेस वे के पास यह मुठभेड़ हुई है. नदीम माहुल जहरीली शराब का मुख्य आरोपी है. बताया जा रहा है कि नदीम के घर पर ही शराब बनाई जाती थी. बुधवार को भी पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए थे.