
हाथरस। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को आज हाथरस में चुनाव हो रहा है। मतदान के प्रति मतदाताओं में उत्साह सुबह से ही बरकरार है। दोपहर ढलने के बाद पांच बजे तक जनपद हाथरस की तीनों विधानसभाओं को मिलाकर कुल 58.95 फीसद वोट पड़े हैं।
वहीं शाम 5 बजे तक जनपद हाथरस के विधानसभा क्षेत्र हाथरस -78 में 57.61 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र सादाबाद-79 में 60.44 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र सिकंदराराऊ-80 में 58.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।कुल 58.95 प्रतिशत हुआ है।
वहीं इससे पहले दोपहर बाद 3 बजे तक विधानसभा क्षेत्र हाथरस -78 में 48.42 प्रतिशत, विधानसभा क्षेत्र सादाबाद-79 में 51.42 प्रतिशत तथा विधानसभा क्षेत्र सिकंदराराऊ-80 में 50.62 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुल 50.10 फीसद मतदान हुआ था।
वहीं दूसरी तरफ़ यूपी में तीसरे चरण के तहत हाथरस में विधानसभा का मतदान हो रहा है। जनपद में हाथरस, सादाबाद व सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा, कांग्रेस, रालोद-सपा गठबंधन व बसपा सहित अन्य दलीय व निर्दलीय 39 प्रत्याशी मैदान में है।
वहीं बसपा से डा. अविन शर्मा, रालोद से प्रदीप कुमार सिंह, कांग्रेस से मथुरा प्रसाद, भाजपा से रामवीर उपाध्याय, आप से आरती भट्ट, बहुजन मुक्ति पार्टी से ओमवीर सिंह, राष्ट्रीय शोषित पार्टी से जितेंद्र, स्वदेशी हिंद पार्टी से राजेश कुमार, निर्दलीय नेम सिंह, निर्दलीय प्रवीन कुमार, निर्दलीय राजेश कुमार, निर्दलीय शशीकांत, निर्दलीय प्रत्याशी अवधेश कुमार हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ बसपा से ठा.अवधेश् कुमार सिंह, कांग्रेस से छवि वाष्र्णेय, भाजपा से वीरेंद्र सिंह राणा, सपा से ललित प्रताप बघेल, आप से मनाेज यादव, राष्ट्रीय समाज पक्ष से योगेंद्र कुमार, स्वदेशी हिंद पार्टी रामगोपाल दीक्षित, शिव सेना से शिव प्रकाश कौशल, निर्दलीय प्रत्याशियों में कृष्ण कुमार सिंह, जय प्रकाश शर्मा, मानवेंद्र सिंह, सुमंत कुमार।
वहीं भाजपा से अंजुला माहौर, कांग्रेस से कुलदीप कुमार सिंह, सपा से ब्रजमोहन राही, बसपा से संजीव कुमार, आप से किशन सिंह, शिवसेना से देवेंद्र सिंह, पीस पार्टी से रतन सिंह, लोकदल से बेबी धनगर, जन अधिकार पार्टी से सोनपाल, निर्दलीय अजीत कुमार, निर्दलीय उदयवीर सिंह, निर्दलीय दिनेश साईं, निर्दलीय सुभाष चंद्र, निर्दलीय सोनू कुमार।