UP news
यूपी: वाराणसी में परिषदीय विद्यालयों की ओर छात्रों का बढ़ा रूझान, वहीं 60 हजार से अधिक बढ़े विद्यार्थी।
वाराणसी। अभी तक सरकारी विद्यालयों का नाम आते ही लोगों के जेहन में एक बात आती थी कि यहां न तो आवश्यक सुविधा होती है और नहीं शैक्षणिक माहौल बेहतर। लेकिन अब जनपद के सरकारी विद्यालयों को लेकर न केवल लोगों की सोच बदलने लगी है, बल्कि अभिभावकों का रूझान भी सरकारी विद्यालयों के प्रति बढ़ा है। इसका परिणाम है कि जिले के परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है।
वहीं पिछले वर्ष से तुलना करें तो इस बार जनपद के 1143 परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की संख्या तकरीबन 60 हजार बढ़ गई है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष 1.80 लाख छात्र-छात्राओं का नामांकन था। जबकि इस बार 2.01 लाख छात्रों का पंजीयन प्रेरणा पोर्टल पर हो गया है। 2.40 लाख छात्र-छात्राएं प्रेरणा पोर्टल पर दिख रहे हैं तथा यह संख्या आने वाले दिनों में बढ़कर ढ़ाई लाख होने की संभावना जताई जा रही है।
वहीं इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि विद्यालयों में हो रहे आमूलचूल परिवर्तन व शैक्षणिक स्तर में हो रहे विकास का परिणाम है कि अब अभिभावकों का रुझान सरकारी विद्यालय की ओर हो रहा है। कायाकल्प के तहत विद्यालयों में आधारभूत संरचना मजबूत हुई है तो स्मार्ट क्लास के स्थापना पर भी जोर दिया गया है। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।
वहीं कोरोना काल में मेरा घर, मेरा विद्यालय के अलावा ई-पाठशाला व मोहल्ला क्लास का सफल संचालन कर बच्चों का पठन-पाठन कराया गया। इससे निश्चित रूप से अभिभावकों के सोच में परिवर्तन हुआ है। वहीं इस बात की भी चर्चा है कि कोरोना काल में कई अभिभावकों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई। ऐसी स्थिति में अभिभावक सरकारी विद्यालय को प्राथमिकता दे रहे हैं।