Headlines
Loading...
बिहार: पूर्णिया में 600 एएनएम को मिलेगा मेडिकल किट, वहीं पीएचसी स्तर पर बदलेगी सूरत।

बिहार: पूर्णिया में 600 एएनएम को मिलेगा मेडिकल किट, वहीं पीएचसी स्तर पर बदलेगी सूरत।


पूर्णिया। ग्रामीण आबादी तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए अब एएनएम को मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए पीएचसी को भी अपग्रेड किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में 600 एएनएम को दस उपकरण से लैस किट वितरित किया जा रहा है।

वहीं सिविल सर्जन डा. एसके वर्मा ने बताया कि चिकित्सक के सहयोगी के तौर पर एएनएम भूमिका काफी अहम होती है। पीएचसी और क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मरीजों को चिकित्सकीय देखभाल मुहैय्या कराने में यह किट काफी मददगार साबित होता है। एएनएम किट में डिजिटल बीपी मशीन, टेप, डिजिटल थर्मामीटर, कैंची, टार्च, माउथ मिरर और स्पेटूला शामिल हैं। इसमें ग्यारह तरह के मेडिकल उपकरण हैं। 

वहीं दूसरी तरफ इस उपकरण की मदद ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के उपचार में काफी मददगार साबित होगी। वर्तमान समय में आम समय बीपी और मधुमेह की होती है। ग्रामीण इलाके से उलट शहरी इलाके में लोग इस बीमारी के अधिक शिकार है और जागरूकता भी है। अब ग्रामीण आबादी भी धीरे -धीरे इन बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इस स्तर पर जागरूकता का भी अभाव है। बीपी मशीन और ग्लूकोमीटर ऐसे लोगों का मौके पर जांच करने से मरीजों को चिह्नित करने में सुविधा होगी। 

वहीं दूसरी तरफ़ समय से इन बीमारियों की जानकारी होने और दवा प्रारंभ होने से इस बीमारी के घातक परिणाम से बचा जा सकता है। किडनी और हार्ट जैसी समस्या के लिए बीपी और मधुमेह जिम्मेदार होता है। समय रहते उच्च मेडिकल संस्थान में रेफर भी किया जाएगा। कई बार समय पर रोग की पहचान होने से उसके निदान में आसानी होती है। बीमार गंभीर होने से पहले एएनएम क्षेत्र भ्रमण के दौरान ही लोगों का चेकअप कर सकेंगे। इससे लोगों की समय में भी बचत होगी।