Headlines
Loading...
यूपी: बीएचयू में मेडिकल और पैरा मेडिकल सीटों पर हुई काउंसिलिंग, वहीं 85 सीटों के लिए पहुंचे 82 अभ्‍यर्थी।

यूपी: बीएचयू में मेडिकल और पैरा मेडिकल सीटों पर हुई काउंसिलिंग, वहीं 85 सीटों के लिए पहुंचे 82 अभ्‍यर्थी।

                                  𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। आइएमएस चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू में मेडिकल व पैरा मेडिकल सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। बुधवार को बीपीटी, बीओटी व बी फार्मा की सीटों के लिए काउंसिलिंग की गई। 85 सीटों पर प्रवेश के लिए 82 अभ्यर्थी पहुंचे थे। वहीं मालूम हो कि संस्थान स्थित मार्डन मेडिसिन संकाय के एमडी/एमएस में प्रवेश के लिए पहले राउंड की काउंसिलिंग पूरी कर ली गई है। 

वहीं इसमें 188 सीटों के सापेक्ष करीब 150 अभ्यर्थी आए थे। अन्य सीटों के लिए दूसरे राउंड की काउंसिलिंग 13 से शुरू होगी, जो 19 फरवरी तक चलेगी। वहीं संस्थान की एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग सीटों पर प्रवेश के लिए दो से आठ फरवरी के बीच हुई। मालूम हो कि पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले आइएमएस कुछ साल पहले तक एमबीबीएस मात्र 66 सीटें ही थी। 

वहीं हालांकि कुछ वर्षों में बढ़ाकर अब 100 कर दी गई है। वहीं बीडीएस की 63 व बीएससी नर्सिंग की 75 सीटें हैं। इन सीटों का आवंटन भी अब दिल्ली से ही होना है। इसके अलावा यहां पर एमडी एमएस की 188 सीटें हैं। इसके लिए दूसरे राउंड की काउंसिंग अब बाकी है। इसमें भी अगर सीटें बच गईं तो मापअप राउंड का आयोजन होगा।

वहीं अगर एमडी आयुर्वेद की बात की जाएं तो इसमें 50 सीटें हैं। इसके लिए काउंसिलिंग 31 जनवरी तक चलने वाली है। वहीं आयुर्वेद यूजी यानी बीएएमएस में दाखिले की प्रक्रिया सात फरवरी से होने वाली है। स्थानीय स्तर पर होने वाली काउंसिलिंग की प्रक्रिया संस्थान के सभागार में की जा रही है। 

वहीं दूसरी तरफ माडर्न मेडिसिन संकाय के प्रमुख प्रो. एसके सिंह ने बताया कि एमबीबीएस, बीडीएस व नर्सिंग की सीटों के लिए नई दिल्ली में दो फरवरी से शुरू होनी है। वहां से अभ्यर्थियों की सूची आने के बाद प्रवेश लिया जाएगा। वहीं पिछले दिनों पहले राउंड में एमबीबीएस की 92 सीटें भरी गई। बाकी सीटों पर दूसरे राउंड की काउंसिलिंग 12 फरवरी को होनी है। इसका 14 फरवरी से सेशन भी शुरू हो जाएगा।