
UP news
वाराणसी : डीएम और कमिश्नर ने लगाए चौके - छक्के , 90 प्रतिशत के अधिक मतदान के लिए फ्रेंडली मैच से किया जागरूक
वाराणसी । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान जागरूकता के लिए रविवार को प्रशासन के अधिकारियों ने मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला। सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 20-20 क्रिकेट मैच में आईएएस इलेवन ने एचडीएफसी इलेवन को चार विकेट से शिकस्त दी। मझे हुए क्रिकेटर की तरह चौके व छक्के लगाते देख दर्शकों ने तालियां बजाकर अभिनंदन किया।
आईएएस इलेवन में कमिश्नर दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि 90 प्रतिशत के अधिक मतदान के लिए फ्रेंडली मैच से जागरूक किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मैच का उद्देश्य था कि सरकारी कर्मचारी खुद भी वोट दें और अपने परिवार के लोगों के साथ ही अपने मोहल्ले-क्षेत्र के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। जिन क्षेत्रों में मतदान कम है, वहां बूथों पर भी 15 दिनों तक जनता को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। मैच के मुख्य अतिथि एडीजी श्रीराम कुमार रहे। मैन ऑफ द मैच आईएएस इलेवन के आनंद मोहन, बेस्ट बॉलर एचडीएफसी इलेवन के मनीष टंडन, बेस्ट बैट्समैन रिषभ रहे। अम्पायरिंग आरपी गुप्ता और मनोहर ने की।