Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में कोरोना संक्रमित 99 वर्षीय महिला की हुईं मौत।

यूपी: वाराणसी में कोरोना संक्रमित 99 वर्षीय महिला की हुईं मौत।

                                𝕊.𝕂. 𝔾𝕦𝕡𝕥𝕒 ℝ𝕖𝕡𝕠𝕣𝕥𝕖𝕣 

वाराणसी। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण की दर घटने लगी है वहीं दूसरी ओर कई दिनों बाद शनिवार को कोरोना संक्रमित 99 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। इससे प्रशासन के माथे पर बल आ गया। वहीं 135 लोग संक्रमित भी पाए गए। जिले में अभी 1346 लोग कोरोना पाजिटिव हैं।

वहीं कोरोना की तीसरी लहर दिसंबर माह में शुरू हो गई थी। धीरे-धीरे मामले बढ़ने लगे थे। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आई। शुरू में इसकी जीनोम सिक्वेंसिग नहीं कराई गई, ताकि कोरोना के वैरिएंट का पता चल सके। स्थिति यह हुई कि इस लापरवाही के कारण एक दिन में ही 600 से अधिक लोग संक्रमित होने लगे थे। 

वहीं एक बार बीएचयू के एमआरयू लैब में कोरोना सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिग कराई भी गई, तब जाकर पुष्टि हुई कि जिले में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दस्तक दे दी है, जो संक्रमण में उच्छाल ला रहा है। हालांकि इसके बाद प्रशासन ने इसकी जांच नहीं कराई। यानी कोरोना के सामुदायिक संक्रमण को लेकर कुप्रबंध साफ नजर आया। 

वहीं दूसरी तरफ यही कारण हुआ कि हजारों लोग कोरोना संक्रमित हो गई। हालांकि गनीमत रही कि इस बार मृत्युदर बहुत ही कम रही है। वरना स्थिति और भयावह हो जाती। खैर, कोरोना की संक्रमण दर में तेजी से गिरावट हो रही है, जिसकी भविष्यवाणी देश के विज्ञानियों ने पहले ही कर दी थी। इसका नतीजा भी दिख रहा है। शनिवार को कोरोना की संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत थी। 

वहीं 263 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। यानी रिकवरी रेट 88.91 प्रतिशत हो गई थी। 5600 लोगों की जांच कराई गई थी। इसमें से 5465 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। विशेषज्ञ बता रहे हैं कि एक-दो सप्ताह में स्थित में और सुधार हो जाएगा। हालांकि लोगों को अभी भी लापरवाही नहीं बरतनी होगी। मास्क व सैनिटाइज का उपयोग जरूरी है।